बुलंदशहर, फरवरी 22 -- अनूपशहर। छोटी काशी में हजारों की संख्या में शिव भक्त का कांवड़ लेने आते है। जिनके लिए आस्था की नगरी को कावड़ियों के लिए सजाई जा रही है। प्रशासन भी मेला की अधूरी व्यवस्थाओं को पूरी करने में जुड़ा हुआ है। महाशिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए हजारों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ों में गंगाजल भरकर ले जाते है। शिव चौक से जहान्वी द्वार तक स्थानीय दुकानदार द्वारा कांवड़ सजाने की अस्थाई दुकाने लगाई जा रही है। छोटी काशी में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर दूरदराज से लगभग पचास हजार से एक लाख शिव भक्तों के आने की संभावना है। मेला के दौरान जेपी घाट, परशुराम घाट, त्रिवेणी घाट, शिव स्वरूप आदि घाटों पर गहरे जल में बैरिकेडिंग, रात्रि में प्रकाश पेयजल, शौच आदि व्यवस्थाएं प्रशासन व नगर पालिका द्वारा की जा रही है। नगर के ट...