मुरादाबाद, जुलाई 11 -- सावन मास के पहले दिन रूट डायवर्जन का असर नहीं दिखा। कांवड़ियों के सड़क पर नजर न आने से रूट डायवर्जन नहीं किया गया। इससे रूट बदलकर चलने वाली रोडवेज बसें भी अपने निर्धारित मार्गो से ही संचालित हुई। मुरादाबाद में यूपी रोडवेज प्रबंधन ने ट्रैफिक पुलिस से मिले रूट डायवर्जन के बाद ही अस्थाई बस डिपो बनाने की योजना तैयार कर ली। मुरादाबाद डिपो व पीतल नगरी डिपो से अलग अलग दिशाओं को चलने वाली बसों के संचालन के लिए ट्रांसपोर्ट नगर व प्रेम वंडरलैंड से चलाने की तैयारी की। इन अस्थाई डिपो से बसो के चलाने से दिल्ली, बिजनौर आदि जगहों की दूरी बढ़ने से किराए में भी अंतर आएगा। रोडवेज ने रूट डायवर्जन पर नई किराए को मशीन में फीड भी करा दिया। पर शुक्रवार को पहले सावन के दिन के चलते रूट डायवर्जन की नौबत न आ सकीं। रोडवेज प्रबंधन का कहना है कि...