हरिद्वार, जून 29 -- कांवड़ मेले के लिए सरकार ने पहली किस्त पांच करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। जबकि, दूसरी किस्त भी जल्द जारी होने की संभावना है। इस बार खर्च का आंकड़ा 10 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है, जो अब तक के इतिहास में सबसे अधिक बजट होगा। जारी हुए रुपयों से कांवड़ पटरी मरम्मत, अस्थायी अस्पताल, साफ सफाई, पेयजल, बिजली समेत अन्य चीजों में खर्च होंगे। कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू होकर 23 जुलाई तक चलेगा। मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने रफ्तार पकड़ ली है। राज्य सरकार ने पहली किश्त के रूप में 05 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं, वर्ष 2024 में पांच करोड़ 70 लाख रुपये जारी हुए थे, जबकि इस बार प्रशासन ने साफ संकेत दिए हैं कि व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए बजट दोगुना किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 21 अस्थायी अस्पताल बनाए जाएंगे। साथ ही...