आगरा, जुलाई 21 -- सावन माह में भगवान शिव की भक्ति में लीन परिवार वाले अपने बुजुर्गों की गंगा स्नान करने की इच्छा को पूरा कर रहे हैं। परिजन अपने वृद्धों को कांवड़ में बैठाकर पैदल ही गंगा स्नान कराने ला रहे हैं। गंगा स्नान के बाद उन्हें वापस कांवड़ में ही बैठाकर अपने गृह क्षेत्रों की ओर ले जा रहे हैं। बुजुर्गों को कांवड़ में बैठाकर लाने वाले द्रश्य बरबस ही लोगों ध्यान खींच रहे हैं। माता-पिता व बाबा-दादी के प्रति उनका लगाव भी लोगों को भाव से भर दे रहा है। सोमवार की सुबह कासगंज के गांव नगला सीडर से भूपेंद्र कुमार अपनी 90 वर्षीय दादी माया देवी को गंगा स्नान कराने के लिए कांवड़ में बैठाकर हरिपदी गंगा लेकर आए। उनके साथ परिवार के ही लोकेंद्र भी थे। उन्होंने बताया कि उनकी दादी की इच्छा थी कि वह सावन के माह में गंगा स्नान करें। भगवान शिव का अपने गा...