हरिद्वार, जुलाई 12 -- हरिद्वार, संवाददाता। कांवड़ यात्रा के सफल संचालन और स्वच्छता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर निगम हरिद्वार ने लक्ष्य-ए सोसाइटी फॉर सोशल एंड एनवायर्नमेंटल डेवलपमेंट को प्लास्टिक अपशिष्ट के संग्रहण और जन-जागरूकता अभियान चलाने की अनुमति दी है। 11 जुलाई से 30 जुलाई तक संस्था हरकी पैड़ी क्षेत्र में स्वच्छता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी। नगर निगम की ओर से संस्था को किसी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...