अलीगढ़, जुलाई 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कांवड़ यात्रा को लेकर रविवार को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने नगर निगम के अफसरों के साथ मार्गों का जायजा लिया। कांवड़ियों के आवागमन को लेकर मार्ग दुरुस्त करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस बार बेहतर इंतजाम कांवड़ यात्रा पर किए जाएंगे। गड्डे भरने के साथ पथप्रकाश, सफाई, कूड़ा उठान, यात्रा को जीरो वेस्ट बनाने, पेयजल, मोबाइल टॉयलेट व क्विक रिस्पांस टीमों को तैनात किया जाएगा। हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने कांवड़ को लेकर मार्गों की बदहाली व अव्यवस्थाओं पर खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद मंडलायुक्त संगीता सिंह ने खेरेश्वर धाम व मार्गों का निरीक्षण किया। व्यवस्था बनाने को लेकर डीएम, नगर आयुक्त व लोक निर्माण विभाग को निर्देश जारी किए थे। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने अपर नगर...