सहारनपुर, जुलाई 5 -- देवबंद कांवड़ यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के शासन-प्रशासन के निर्देश के चलते नगर पालिका की टीम ने शुक्रवार को एक बार फिर पुलिस को साथ देवबंद-मंगलौर के कांवड मार्ग पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। शुक्रवार को नगर पालिका टीम ने एसडीएम कार्यालय से देवबंद-मंगलौर कांवड़ मार्ग और सांपला मार्ग पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। पालिका की टीम ने कई स्थानों पर सड़क के दोनों और किए अतिक्रमण को हटवाया। कई स्थानों पर अतिक्रमण कर रखे गए सामान को जब्त करते हुए उनसे आठ हजार 200 रुपये का आर्थिक दंड भी वसूल किया। साथ ही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई पुन: सड़क अवरुद्ध अतिक्रमण पाया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान खाद्य एवं सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार, विकास चौधरी, बिरला सूद, साजिद हसन और ऋषभ गर्ग समेत पुलिस बल मौजूद...