सहारनपुर, जुलाई 17 -- सहारनपुर कांवड़ मार्ग पर सड़क हादसे रोकने के लिए डीआईजी अभिषेक सिंह ने मंडल भर की सड़कों के लिए नया प्लान तैयार किया है। जिसमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली से गुजरने वाली डाक कांवड़ की स्पीड 40 किमी प्रतिघंटा निर्धारित की गई है। इससे अधिक स्पीड में डाक कांवड़ियां चले तो वाहन का चालान किया जाएगा। उधर, ओवरस्पीड पर 26 वाहनों के चालान काटे गए। डीआईजी अभिषेक सिंह ने हिन्दुस्तान से बातचीत में बताया कि कांवड़िये 19 जुलाई से डाक कांवड़ शुरू करेंगे। 22 व 23 जुलाई की मध्य रात्रि हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटेंगे और मुख्य मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे। वहीं सहारनपुर जैसे निकटवर्ती जिलों के कुछ कांवड़िए 23 जुलाई को ही प्रस्थान कर जल लेकर लौटने की योजना में हैं। सुरक्षा के लिहाज से हर स्तर पर व्यवस्था की गई है। -- दुर्घटनाएं रोकने क...