मेरठ, जुलाई 8 -- यूपी के डीजीपी राजीव कृष्ण ने साफ कर दिया कि होटल-ढाबों पर कर्मचारियों की पहचान पूछने वाले संगठनों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। डीजीपी मंगलवार को मेरठ में कांवड़ यात्रा को लेकर हो रही तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे थे। पिछले दिनों यशवीर महाराज के वालंटियर ने पहचान अभियान चलाया था। इस दौरान एक कर्मचारी की पैंट उतारकर चेकिंग का प्रयास भी किया गया था। इस पहचान अभियान पर बड़े स्तर पर विरोध शुरू हो गया था। विपक्षी पार्टियों ने इसे लेकर योगी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया था। मुख्य सचिव मनोज कुमार के साथ पहुंचे डीजीपी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और कांवड़ खंडित करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। पिछले साल चार करोड़ श्रद्धालुओं ने कांवड़ उठाई थी और इस बार यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है। ऐ...