बिजनौर, जून 24 -- कांवड़ यात्रा को लेकर हुई बैठक में सुरक्षा व्यवस्थाओं और कांवड़ियों की सुविधा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मंडावली थाने में सोमवार को हुई बैठक में उप जिलाधिकारी विजय शंकर और सीओ नितेश प्रताप सिंह ने कहा कि कांवड़ यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जाएगा। कांवड़ यात्रा के दौरान जो लोग सेवार्थ शिविर लगाते हैं उन्हें परमिशन लेनी होगी। बिना परमिशन के शिविर न लगाएं। शिविर को सड़क से 20 फीट अंदर की ओर लगाया जाएगा, शिविर में महिलाओं के लिए उचित व्यवस्था बनाई जाए। रासोइया के पास अपना कार्ड और आधार कार्ड दोनों होना चाहिए। कांवड़ यात्रा मार्गों पर सभी होटलों पर रेट लिस्ट लगी होनी चाहिए। होटल मालिक कम से कम 200 मीटर तक लाइट की उचित व्यवस्था बनाकर के रखें। थाना प्रभारी राम प्रताप सिंह को निर्देशित करते हुए कहा ...