मेरठ, जुलाई 12 -- मेरठ पुलिस ने मानकों के अनुरूप न पाए जाने पर 30 डाक कांवड़ डीजे के संचालकों को नोटिस तामील कराए हैं। वहीं शुक्रवार को कांवड़ मार्ग पर हाई रिस्क जोन एरिया में ड्रोन से मॉनिटरिंग करते हुए सुरक्षा-व्यवस्थाओं को परखा गया। बताया गया कि नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में 120 से अधिक डाक कांवड़ ऐसी हैं, जिसमें डीजे की ऊंचाई मानकों से कहीं ज्यादा है। इनमें भी 30 डीजे ऐसे हैं, जिनकी ऊंचाई बहुत ज्यादा अधिक है। ऐसे में मेरठ पुलिस द्वारा इन 30 डीजे संचालकों और आयोजकों को नोटिस तामील कराए गए हैं। इसमें स्पष्ट किया गया है कि अगर डीजे की ऊंचाई मानकों के अनुरूप नहीं होगी तो कार्रवाई के साथ-साथ उसे सीज भी किया जा सकता है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं शहर के 23 ...