मेरठ, जुलाई 14 -- मेरठ। कांवड़ मार्ग पर अब निगरानी के लिए वॉच टावर बनाने का काम शुरू हो गया है। मेरठ में करीब 80 ड्रोन कैमरों और 11 हजार सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। अलग-अलग जगहों पर चार सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम बना लिए गए हैं। इन सभी कैमरों का लिंक मोबाइल और टैबलेट पर भी ले लिया गया है। अब किसी भी जगह बैठकर निगरानी की जा सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...