नोएडा, जून 21 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में आगामी कांवड़ यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) ने कांवड़ मार्ग पर विद्युत सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश जारी किए हैं। निगम के मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कांवड़ मार्ग पर ढीली विद्युत लाइनों को ठीक किया जाएगा और विद्युत खंभों को इंसुलेटेड शीट से कवर किया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। हर साल सावन मास में हजारों कांवड़िए नोएडा के विभिन्न मार्गों से गुजरते हैं, जिसके चलते विद्युत सुरक्षा एक प्रमुख चुनौती रहती है। पिछले वर्षों में ढीली तारों और बिजली के खंभों से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी। इस बार निगम ने समय रहते तैयारियां शुरू कर दी हैं। नोएडा के मुख्य अभियंता एसके जैन ने कहा है कि सभी संवेदनश...