मुजफ्फर नगर, जुलाई 4 -- शिव भक्त कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उपखंड अधिकारी कपिल मुनि ने बताया कि कांवड़ यात्रा शुरू होने से पूर्व ही विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान विद्युत सप्लाई सुचारु रहे, इसके लिए कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। जर्जर तारों को बदलना हाईवे पर क्रॉसिंग को एबीसी में कन्वर्ड करना एवं कमजोर विद्युत पोलों को हटाकर उनके स्थान पर नए पोल लगाए जा रहे हैं। जिससे कांवड़ यात्रा के दौरान विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से जारी रह सके। कर्मचारी कैंपों पर 24 घंटे अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। इस मौके पर पूरी सड़क पर बिजली विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर नए तार बदलने व मरम्मत का कार्य चल रहा है। इस दौरान एसडीओ कपिल मुनि के अलावा जे ई चंद्रप्रकाश दिलशाद अली अमित कुमार अंशुल चौधरी मुक...