मेरठ, जून 30 -- कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले यूपी के मुजफ्फरनगर में बघरा आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज के नेतृत्व में रास्ते पर स्थित ढावों और दुकानों पर पहचान अभियान चलाया जा रहा है। यह पहचानने की कोशिश की जा रही है कि दुकान का मालिक और वहां काम करने वाले हिंदू हैं या मुस्लिम। अगर मुस्लिम हैं तो दुकान पर नाम क्या लिखा है। मुजफ्फरनगर में अभियान के दौरान रामपुर तिराहे से लेकर मंडी क्षेत्र में कई होटल व ढाबों को चेककर भगवान वराह की फोटो लगवाई गयी। इसके बाद अभियान मेरठ में शुरू हुई है। स्वामी यशवीर महाराज ने यह भी कहा कांवड़ यात्रा के दौरान लगातार पहचान अभियान चलाया जाएगा। इस तरह से चेकिंग पर समाजवादी पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं। सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन ने पूछा कि यशवीर महाराज कोई अधिकारी हैं या पुलिस के अफसर हैं? आखिर किस हैसियत से वह...