मेरठ, जुलाई 21 -- मेरठ। सिविल लाइन थाना पुलिस ने बिना नंबर की कार को सीज किया है। ये कार गुरुग्राम के युवकों की है। युवक मेरठ में बिना नंबर की कार से हुड़दंग मचा रहे थे तथा लापरवाही के साथ ड्राइविंग कर रहे थे। पुलिस ने कार को सीज करते हुए आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इस समय कांवड़ यात्रा चल रही है। पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। 19 जुलाई शनिवार रात पुलिस गश्त कर रही थी तभी एक स्कॉर्पियों के ऊपर बैठकर जाते कुछ युवक दिखे। पुलिस ने पीछा किया तो देखा कि युवक कार की छत पर बैठकर उत्पात मचा रहे हैं तथा लापरवाही से कार चला रहे थे। कार की स्पीड भी ज्यादा थी। पुलिस ने स्कॉर्पियो को रुकवाकर चेक किया तो उस पर नंबर नहीं था। इसके बाद कार को सीज कर दिया गया। पूछताछ में पता चला कि कार गुरुग्राम की है। इसमें अभय प्रताप सिंह, गोपाल, मनेंद्र, रोहित ...