मुजफ्फर नगर, जुलाई 17 -- सावन मास में हो रही लगातार बारिश के बावजूद कांवड़ियों का सैलाब बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को सुबह के समय हुई तेज बारिश में भी कांवड़िये हर-हर महादेव व बम-बम भोले के जयघोष करते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ते चले गए। तेज बारिश भी शिव भक्तों के कदमों को नहीं रोक पाई और बारिश में कांवड़ियों का सैलाब कांवड़ मार्ग पर भगवान शिव के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ता गया। कांवड़ मार्ग पर बम भोले की गूंज से समूचा वातावरण धर्ममय हो गया। उधर देर रात शिव चौक पर आकर्षक एवं बड़ी कांवड़ आकर्षण का केन्द्र बना रहा। बुधवार की सुबह 8.30 बजे रुक-रुककर बारिश होती रही। ऐसे में तेज बारिश के बावजूद कांवड़ियों का उत्साह कम नहीं हुआ। इस बारिश में रात के समय आराम करने के लिए रुके कांवड़िये सुबह स्नानादि से निवृत्त होकर पूजा अर्चना कर कांवड़ लेकर तेज बारिश में ही...