मेरठ, जुलाई 19 -- कांवड़ मार्ग पर नशे की हालत में कार चला रहे युवक को देर रात पल्लवपुरम पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस ने छह और वाहनों पर कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया है। सभी वाहन रोक के बावजूद कावड़ मार्ग पर चल रहे थे। नेशनल हाईवे पर मोदीपुरम में गुरुवार देर रात नशे की हालत में फरीदनगर भोजपुर गाजियाबाद निवासी आजाद ने नशे की हालत में कांवड़ियों की लाइन में कार दौड़ा दी। पुलिस ने पीछा कर कार चालक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने कार को मोदीपुरम की ओर दौड़ा दिया। मोदीपुरम फ्लाई ओवर के नीचे चालक की घेराबंदी कर उसे पकड़ा। थानाध्यक्ष पल्लवपुरम ने बताया कि पुलिस को देख आरोपी एटूजेड कॉलोनी के पास पहुंचकर कार को मोड़कर मोदीपुरम की ओर भागने लगा। इस बीच कई कांवड़िये कार क...