अलीगढ़, फरवरी 22 -- फोटो.. -महाशिवरात्रि को लेकर अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त ने मार्गों को देखा -सड़क किनारे बिल्डिंग सामग्री व अतिक्रमण करने वालों पर लगाया जुर्माना -पथप्रकाश, सफाई व पेयजल की व्यवस्था करने को दिए गए निर्देश -खेरेश्वर समेत शहर के अन्य शिवालयों में होगी व्यवस्थाएं अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता महाशिवरात्रि व कांवड़ मार्ग की व्यवस्था को लेकर शनिवार को नगर निगम के अफसरों ने विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया। रामघाट रोड, खेरेश्वर व जीटी रोड पर अतिक्रमण करने व बिल्डिंग मटीरियल सामग्री रखने वालों पर जुर्माना लगाया। कांवड़ मार्ग पर सफाई, गड्डों को भरने, पथप्रकाश, पेयजल व डस्टबिन रखवाने के निर्देश दिए गए। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। इसको लेकर रामघाट रोड से कांवड़ियों का आना जाना शुरू हो गया है। नरौरा व राजघाट से शिवभक्त कांवड़ ले...