बुलंदशहर, जुलाई 16 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के अगवाल तिराहे के निकट कांवड़ मार्ग पर तेज गति से दौड़ रहे 25 वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। वहीं, अन्य लोगों से तेज गति में वाहन नहीं चलाने की अपील की है। मंगलवार को सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह और कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी अगवाल तिराहे के निकट कांवड़ मार्ग पर पहुंचे। जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान कांवड़ मार्ग से तेज गति में होकर गुजर रहे वाहनों चेतावनी दी। साथ ही करीब 25 वाहनों के खिलाफ तेज वाहन चलाने के चलते चालान की कार्रवाई की गई। वहीं करीब 50 वाहनों को रोककर चालकों से तेज वाहन नहीं चलाने की बात कही गई। सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर तेज वाहन चलाने से कांवड़ियों को हादसों का खतरा हो सकता है। इसलिए तेज गति में चलने वाले लगभग 75 वाहनों को रोका गया। जिसमें वा...