मुजफ्फर नगर, जून 26 -- कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने पालिका के अधिकारियों और सभासदों के साथ कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। चेयरपर्सन को कांवड़ मार्ग की खस्ता हालत मिली। बझेडी रोड पर जलभराव और कीचड़ से लोग जूझते हुए मिले। कांवड़ मार्ग पर काफी गड्ढे मिले। कांवड़ मार्ग की ऐसी हालत देख चेयरपर्सन ने नाराजगी जताई। वहीं 48 घंटों के अंदर कांवड़ मार्ग को सहीं करने के निर्देश दिए। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने शिव चौक से लेकर अहिल्याबाई चौक होते हुये बझेडी अंडर पास तक कार्वेड मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कांवड़ मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे पाए गए। साथ ही कच्ची सड़क मार्ग स्थित डिवाइडरों की हालत भी बहुत खराब स्थिति में पायी गयी। जिस पर तत्काल ही निर्माण विभाग के जेई को सडक पेचवर्क के साथ-साथ डिवाइडरों की मरम्म...