नई दिल्ली, जुलाई 13 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। कांवड़ मार्ग पर कांच मिलने के मामले में सीमापुरी थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एक ई-रिक्शा चालक को हिरासत में लिया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ई-रिक्शा पर ले जाए जा रहे कांच के पैनल हादसे के कारण टूटकर सड़क पर फैल गए थे। इस बीच कांवड़ मार्ग पर कांच मिलने के मामले पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। शाहदरा डीसीपी ने रविवार को बताया कि सीमापुरी एसडीएम ने मामले की जानकारी और वीडियो शनिवार शाम को दिया था। जांच में पता चला कि नंद नगरी निवासी पीयूष ने यह वीडियो बीते 10 जुलाई को चिंतामनी चौक से झिलमिल मेट्रो स्टेशन के बीच में बनाया था। उसने पुलिस को बताया कि उसके दोस्त मोंटू ने उसे यह जानकारी दी थी। मौके पर एसीपी ने जांच क...