मुरादाबाद, जुलाई 13 -- कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। सावन के पहले सोमवार को नगर निगम ने तैयारियां की हैं। रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के बाद भी नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने कांवड़ मार्गों का निरीक्षण किया। गड्ढों को तत्काल भरने के निर्देश दिए। पारकर रोड पर गड्ढों को भरने की कार्रवाई की गई। नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि निर्माण विभाग के सभी इंजीनियरों को अपने-अपने इलाकों में पड़ने वाले कांवड़ मार्ग को गड्ढामुक्त करने संबंधी प्रमाण पत्र देना होगा। सभी इंजीनियर प्रमाण पत्र चीफ इंजीनियर को देंगे। इसकी रिपोर्ट नगर आयुक्त को प्रेषित की जाएगी। प्रमाण पत्र देने के बाद नगर आयुक्त व अन्य अधिकारियों के द्वारा कांवड़ मार्गों का एक बार फिर से निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान गड्ढा मिलने पर संबंधित इंजीनियर के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक...