बिजनौर, जुलाई 16 -- एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह ने सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकायों को निर्देशित किया कि अपने-अपने नगरीय क्षेत्र में कावड़ मार्ग को पूरे मानक के अनुसार दुरुस्त करना सुनिश्चित करें। किसी भी स्थान पर गड्ढे अथवा जल भराव की स्थिति नहीं होनी चाहिए तथा आवश्यकता अनुसार सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित कराएं। यह सुनिश्चित करें कि सभी सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील रहें। मंगलवार को कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय एवं नगर विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक में एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि 15 वित्त आयोग में आवंटित धनराशि के सापेक्ष जिन नगर निकायों द्वारा कुछ भी व्यय नहीं किया गया है, का कारण स्पष्ट करें तथा नियम अनुसार आवंटित बजट को व्यय करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर...