हापुड़, जुलाई 6 -- हापुड़। खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए फूड सेफ्टी कनेक्ट एप लांच किया गया है। इसके जरिए मिलावटखोरी की शिकायत ऑनलाइन दर्ज हो जाएगी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कांवड़ मार्ग वाले सभी होटल, रेस्तरां और दुकानों पर क्यूआर कोड लगाने शुरू कर दिए है। क्यूआर कोड को स्कैन कर ऑनलाइन शिकायत दर्ज की जा सकेगी। जिले के खाद्य आपूर्ति विभाग के अनुसार एप के जरिए दर्ज होने वाली शिकायत का संज्ञान लेकर एक घंटे में निस्तारण करना होगा। विभाग के उच्च अधिकारी तुरंत खाद्य सुरक्षा अधिकारी को मौके पर भेजेंगे और नमूने आदि भी लिए जाएंगे। दिल्ली-लखनऊ हाईवे समेत अन्य सभी मार्गों के होटल ढाबों पर विभाग ने क्यूआर कोड लगाना शुरू कर दिया है। शनिवार को टीम ने गढ़मुक्तेश्वर स्थित होटल ढाबों पर पहुंच कर हापुड़ में होटल ढाबा तथा होटल संचाल...