नई दिल्ली, जुलाई 12 -- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकारों द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग पर भोजन विक्रेताओं को अपने बैनरों पर क्यूआर कोड स्टीकर प्रदर्शित करने वाले निर्देश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। इन निर्देशों में तीर्थयात्रियों को मालिकों की जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी। न्यायमूर्ति एम.एम. सुंदरेश और न्यायमूर्ति एन.के. सिंह की खंडपीठ 15 जुलाई को मामले की सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट में याचिका प्रोफेसर अपूर्वानंद ने दायर की है। याचिकाकर्ता ने राज्य सरकार के निर्देशों को निजता के अधिकार का उल्लंघन बताया और ऐसे सभी निर्देशों पर रोक लगाने की मांग की। याचिका में कहा गया कि दुकानदारों को पहचान बताने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता। याचिका में आदेश को मनमाना, भेदभावपूर्ण और असुरक्षित बताया। इसके अलावा याचिका में यह तर्क भी दिया गय...