मुजफ्फर नगर, जुलाई 17 -- कांवड़ यात्रा को निर्विघ्न, दुर्घटनामुक्त एवं सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से डीआईजी रेंज सहारनपुर, डीएम व एसएसपी द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही ड्यूटी प्वाइन्ट चेक कर अधिनस्थों को दिशा निर्देश दिए। गुरुवार को डीआईजी अभिषेक सिंह, डीएम उमेश मिश्रा एवं एसएसपी संजय कुमार वर्मा द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ भूराहेडी चैक पोस्ट(उत्तराखण्ड-पुरकाजी बॉर्डर) सहित कांवड मार्ग का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों द्वारा कांवड मार्ग पर सुरक्षा सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओं बैरिकेडिंग, डायवर्जन, बैरियर, रिफलेक्टर, दिशा हेतु लगाये गये फ्लैक्स बोर्ड का निरीक्षण किया गया। उसके पश्चात कावंड़ यात्रा के दौरान बनाये गये ड्यूटी प्वाईन्ट को चेक कि...