लखनऊ, फरवरी 24 -- डीजीपी ने महाशिवरात्रि को देखते हुए कई निर्देश दिए ट्रैफिक व्यवस्था में गड़बड़ी मिलने पर होगी कार्रवाई लखनऊ, प्रमुख संवाददाता महाशिवरात्रि को देखते हुए कांवड़ मार्गों पर इस बार थोड़ी-थोड़ी दूरी पर पुलिस जवान मुस्तैद रहेंगे। इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए ज्यादा पुलिसकर्मी लगाए जाएंगे। डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस संबंध में सोमवार को सभी पुलिस कमिश्नर, एसपी, डीआईजी और आईजी को निर्देश दिए है। डीजीपी ने कहा है कि इस समय महाकुम्भ की वजह से प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या में पहले से ही काफी संख्या में श्रद्धालु जा रहे है। इसको देखते हुए महाशिवरात्रि पर ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। कांवड़ियों के आवागमन मार्गों पर विशेष व्यवस्था की जाए। उन धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा चाक चौबन्द रहे जहां जलाभिषेक के ल...