मेरठ, जुलाई 16 -- मेरठ। ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने मंगलवार को कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर ऊर्जा भवन में समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने हापुड़ रोड और बिजली बंबा बाईपास का निरीक्षण भी किया। कहा कि बिजली अफसर विशेष रूप से सजग रहें। कांवड़ मार्ग, कांवड़ शिविरों एवं धार्मिक स्थलों में विद्युत सुरक्षा प्रबंधन के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध करें। स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा स्थापित किए जाने वाले कांवड़ शिविरों में नियामानुसार बिजली अस्थाई कनेक्शन प्राथमिकता पर दिये जाए। ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कांवड़ यात्रा के मुख्य मार्ग, संपर्क मार्गों में स्थापित विद्युत तंत्र के सुदृढीकरण के निर्देश दिये। कहा कि कांवड़ यात्रा और आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सभी जनपदों में स्थापित कन्ट्रोल रूम 24X7 कार्यरत रहें। कांवड़ यात्रा...