मुजफ्फरनगर, जुलाई 7 -- यूपी के मुजफ्फरनगर से कांवड़ पर थूकने का मामला सामने आया है। सोमवार की सुबह 10 बजे पुरकाजी में थाने के पास अर्द्धविक्षिप्त एवं मानसिक रूप से बीमार गूंगा उस्मान ने मोदीनगर के कांवड़िये के कांवड़ पर थूक फेंक दिया। इसको लेकर कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष जयवीर सिंह मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे कांवड़ियों को समझा-बुझाया और खंडित कांवड़ को थाने में लाकर रख दिया। साथ ही कांवड़ ला रहे भाई-बहन को एक सिपाही के साथ टैंपो पर बिठाकर दोबारा हरिद्वार कांवड़ लाने के लिए भेज दिया। जबकि अन्य कांवड़िये गंतव्य के लिए रवाना हो गए। सोमवार की सुबह मोदीनगर के गांव रोडी के रहने वाले कांवड़िये अंशुल शर्मा एवं उसकी बहन मुस्कान हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे थे। पुरकाजी में आकर थाने के पास कुछ समय के लिए रूक गए। इस...