मुरादाबाद, फरवरी 24 -- शिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी बुधवार को मनाया जाएगा। त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन ने अमन कमेटी की बैठक में विचार-विमर्श किया। सभी ने रूट डायवर्जन की सराहना करते हुए डंपर और ट्रक आदि भारी वाहनों पर और ज्यादा सख्ती बरतने के लिए कहा। अमन कमेटी की बैठक सोमवार को कोतवाली परिसर में आहूत की गई। बैठक में आगामी 26 फरवरी बुधवार को शिवरात्रि के पर्व पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहने के लिए अमन कमेटी के सदस्यों के साथ सलाह मशविरा किया। सभी ने एक स्वर में रूट डायवर्जन की सराहना करते हुए कहा कि डंपर और ओवरलोडेड ट्रक अभी भी कांवड़ पथ से गुजरते हुए देखे जा रहे हैं। इन पर अंकुश लगाए जाने की आवश्यकता है। प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक बृजेंद्र यादव ने कहा कि बैरियर और ज्यादा बढ़ा दिए गए...