रुडकी, जुलाई 4 -- कांवड़ पटरी मार्ग पर गणेशपुर पुल से लेकर एसबीआई तिराहे के बीच हाल ही में नई सड़क बनाने के बाद अब स्पीड ब्रेकर लगाए गए हैं। ताकि तेज गति से कोई वाहन ना चला सके। अब इन स्पीड ब्रेकरों का आवाजाही करने वाले लोग विरोध करने लगे हैं। आरोप है कि कुछ लोगों ने नियमों का उल्लंघन करते हुए सौ मीटर के दायरे में करीब छह जगहों पर स्पीड ब्रेकर लगा दिए हैं। जिससे की वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने एसपी देहात के नाम से पत्र लिखते हुए इन ब्रेकरों को हटाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...