मेरठ, जुलाई 6 -- मेरठ/जानीखुर्द। गाजियाबाद पुलिस लाइन में तैनात, मुजफ्फरनगर निवासी सिपाही की शनिवार को गंगनहर कांवड़ मार्ग पर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। वह बाइक से जा रहे थे, रास्ते में किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल और कागजात के आधार पर उनकी पहचान की। गांव गढ़ी तहसील बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर निवासी हिमांशु पुत्र विजयपाल सिंह यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात थे। वर्तमान में उनकी ड्यूटी गाजियाबाद पुलिस लाइन में थी। शनिवार को हिमांशु अपनी ड्यूटी के बाद बाइक से घर जा रहे थे। गंगनहर कांवड़ मार्ग पर सिसौला गांव के पास सामने से आए अज्ञात वाहन ने हिमांशु की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सिपाही हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही की जेब से मिले मोबाइल व कागजों के आधार पर उ...