हरिद्वार, दिसम्बर 8 -- हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष सोनिका ने सोमवार को शंकराचार्य चौक का निरीक्षण किया। उन्होंने कांवड़ पटरी और हाईवे के बीच खाली भूमि के सौंदर्यीकरण पर जोर दिया। उन्होंने अफसरों से कहा कि इस क्षेत्र में पौधरोपण और बागवानी का काम जल्द शुरू किया जाए। सोनिका ने कहा कि हरिद्वार के प्रमुख चौराहों का व्यवस्थित होना जरूरी है। इसलिए खाली जगह फेंसिंग के साथ ही पौधे लगाए जाएं। उन्होंने अफसरों से इसकी कार्ययोजना बनाकर निर्धारित समयसीमा में कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...