मेरठ, जुलाई 8 -- मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि कांवड़ धार्मिक यात्रा है। ऐसे में यात्रा में सफाई, खानपान और सुरक्षा व्यवस्था पर मुख्य फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि इस बार कांवड़ियों की संख्या बढ़ने की संभावना है, जो पिछली बार चार करोड़ थी। महिला कांवड़ियों के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। मंगलवार को मेरठ कमिश्नरी सभागार में मुख्य सचिव और डीजीपी ने कांवड़ यात्रा को लेकर चार राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य सचिव ने कहा कांवड़ यात्रा का सकुशल संपन्न कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कांवड़ियों को मूलभूत सुविधाएं जैसे पीने का पानी, खानपान, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया नहर का पानी संतुलित हो, इसका विशेष ध्यान रखें। गंगनहर पटरी की मरम्मत का का...