मुजफ्फर नगर, जुलाई 21 -- घर से कांवड़ देखने के लिए निकले युवक का शव अगले दिन खेत में पड़ा मिला। युवक के शरीर व गले पर चाकुओं के निशान मिले। परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक के भाई ने पुलिस को अज्ञात के विरूद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। मंसूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच करने की बात कही है। गांव खानूपुर की गीता विहार कालोनी निवासी अनुज (24) पुत्र विनोद कुमार रविवार की रात्रि आठ बजे घर से यह कहकर निकला था कि वह दिल्ली-देहरादून हाईवे 58 पर कांवड़ देखने जा रहा है। देर रात 12 बजे तक जब वह वापस घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों को चिंता सताने लगी। परिजनों का कहना है कि उन्होंने उसका मोबाइल...