मेरठ, जुलाई 20 -- मेरठ/सरधना। कांवड़ मार्ग पर सरधना गंगनहर पुल पर लगे कांवड़ सेवा शिविर में कांवड़ देखने आईं महिलाओं ने पीएसी के दो जवान और थाने में तैनात सिपाही पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। विरोध पर अभद्रता करने और वीडियो बनाने का आरोप लगाया गया। शिविर में सेवा कर रहे लोगों ने हंगामा कर दिया। तीनों पुलिसकर्मियों को पकड़कर चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि चौकी प्रभारी ने तीनों को वहां से भगा दिया। इससे गुस्साए लोग चौकी परिसर में धरने पर बैठ गए। तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंचे तहसीलदार और सीओ ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया। हालांकि पुलिस अफसरों ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का हवाला देते हुए छेड़छाड़ से इंकार किया है। मोहल्ला गुजरान गेट निवासी ललित गुर्जर सरधना गंगनहर पुल पर क...