सहारनपुर, जुलाई 13 -- सहारनपुर कांवड़ ड्यूटी जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से नदारद मिलने पर एसएसपी आशीष तिवारी ने 27 पुलिसकार्मियों को निलंबित कर दिया। इनमें एक दरोगा सहित तीन महिला हेड कांस्टेबल भी शामिल है। इसके साथ ही एसएसपी ने जांच भी बैठा दी है। एसएसपी को कांवड़ मार्ग के निरीक्षण के दौरान यह पुलिसकर्मी अनुपस्थित मिले थे। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि कांवड़ ड्यूटी के लिए जनपद व रिजर्व पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी। जब ड्यूटी प्वाइंट को चेक किया तो कुल 27 पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से नदारद मिले। इनमें एक दरोगा सहित तीन महिला हेड कांस्टेबल भी शामिल है। इन सभी को लापरवाही व अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया। एसएसपी आशीष तिवारी का कहना है कि लापरवाही बरतने तक कार्रवाई जारी रहेगी। कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। इसके तहत रो...