मुजफ्फर नगर, जुलाई 17 -- कांवड़ यात्रा की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए डीएम और एसएसपी सड़क पर उतरे हुए हैं। उनके द्वारा प्रतिदिन कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया जा रहा है। ऐसे में चार अधिकारियों के द्वारा कांवड़ ड्यूटी में लापरवाही प्रकाश में आयी है। यह चार अधिकारी ड्यूटी से गायब रहे हैं। इस संबंध में एडीएम प्रशासन संजय कुमार सिंह ने चार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। जनपद के विभिन्न मार्गों से कांवड़ यात्रा निकल रही है। प्रतिदिन कांवड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है। कांवड़ यात्रा की व्यवस्था बनाने रखने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगी हुई है। इस दौरान प्रा.सहा.ग्रुप सी कृषि विरेन्द्र कुमार, ग्राम विकास अधिकारी विजय कुमार, ग्राम विकास अधिकारी फिरोज चन्द्र...