मुजफ्फर नगर, जुलाई 20 -- बाइक पर लिफ्ट लेकर आ रहे एक भोले की कांवड़ दूसरे बाइक सवार भोले से टकरा गई, जिस कारण दोनों पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई। बाइक सवार युवक अपनी बाइक से चाबी निकाल मौके से फरार हो गया। ग्राम बडकली शहर कोतवाली निवासी संतोष कुमार अपनी बाइक से रुड़की जा रहा था। रामपुर तिराहे पर एक पुरानी कांवड़ लिए भोले ने रुड़की तक की लिफ्ट लेकर बाइक पर सवार हो गया। जब दोनों बाइक सवार बरला हाईवे पर शिवा ढाबे के पास पहुंचे, तो बाइक पर पीछे बैठे भोले की कावड़ दूसरे बाइक सवार भोले से टकरा गई। जिस कारण दोनों पक्ष के कांवड़ियों में विवाद हो गया और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। मामले की गंभीरता को देख बाइक चालक बाइक से अपनी चाबी निकाल वहां से फरार हो गया। कुछ समय बाद बाइक सवार घटनास्थल पर आया तो उसने देखा तो उसकी बाइक मौके पर ...