मुरादाबाद, अगस्त 3 -- मेरी कावड़ राष्ट्र के नाम के तहत हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर लौटे शिव भक्तों का नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। रविवार को मेरी कावड़ राष्ट्र के नाम हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर लौटे शिव भक्तों ठाकुर अजय प्रताप आदि का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सरकारी अस्पताल मोड पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। शिव भक्त बाबूराम पाल सिंह द्वारा, कोतवाली गेट, शगुन तिराहा, बाजारगंज ,कदीर तिराहा, कमलापुरी चौराहा से होकर तहसील स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंचे।शिव भक्त ठाकुर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह मुरादाबाद मार्ग स्थित श्री शिव मढ़ि मंदिर पर जलाभिषेक करेंगे। इस दौरान भारी संख्या में शिव भक्त विशुल अग्रवाल ,पंकज गुप्त, प्रधान लेखराज, पूर्व प्रधान राजकुमार आदि शामिल रहे। हर हर महादेव के जयकारों ...