रुडकी, जुलाई 14 -- सावन माह में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस ने मानवता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए दिल्ली के दो कांवड़ियों अजय सिंह और अक्षय की सहायता की। दोनों घटनाओं में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर कांवड़ियों की परेशानी को दूर किया और उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की। दिल्ली के जनकपुरी निवासी अजय सिंह ने बताया कि वह मंगलौर में एसबीआई बैंक के पास एक दुकान पर कोल्ड ड्रिंक पीने रुके थे। इस दौरान उन्होंने अपना बैग सड़क किनारे सर्विस लाइन के खंभे पर लटकाया था, जिसमें उनके कपड़े, दवाइयां और गंगाजल की छोटी बोतल थी। कुछ देर बाद बैग गायब हो गया। परेशान होकर अजय सिंह ने थाना में इसकी सूचना दी और गंगाजल की आवश्यकता बताई। उनकी परेशानी को देखते हुए पुलिस ने तुरंत शिव मंदिर में रखा गंगाजल उपलब्ध कराया। दूसरी घटना में दिल्ली निवासी अक्षय न...