मैनपुरी, जुलाई 27 -- गुड़गांव से कांवड़ चढ़ाने के लिए गांव आ रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। गुड़गांव से करहल आते समय मथुरा के छटीकरा चौराहे पर हादसा हुआ। इस हादसे में युवकों के टेंपो में पीछे से वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे टेंपो आगे जा रहे डंपर से टकरा गया। टक्कर से दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची मथुरा पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया और शवों को परिजनों के हवाले कर दिया। हादसे से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना रविवार सुबह की है। करहल थाना क्षेत्र के ग्राम नगला भोपाल निवासी 23 वर्षीय राम कुमार यादव पुत्र सतीशचंद्र यादव अपने साथी 18 वर्षीय सौरभ पुत्र महंत राज यादव के साथ टेंपो से अपने गांव नगला भोपाल आ रहे थे। जैसे ही उनका टेंपो मथुरा ...