फिरोजाबाद, जुलाई 28 -- थाना रामगढ़ क्षेत्र के चनौरा पुल के समीप एक ऑटो असंतुलित होकर पलट गया। इसमें कांवड़िया भी सवार थे। चालक सहित सात लोग घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया है। थाना रामगढ़ क्षेत्र के ठारपूठा निवासी प्रशांत पुत्र प्रकाश चंद और राहुल यादव पुत्र स्वराज सिंह एवं बबलू निवासी जलौपुरा थाना टूंडला सोमवार को कासगंज के सोरों से कांवड़ में जल भरकर सांती स्थित भगवान सांतेश्वरनाथ के मंदिर पर चढ़ा कर लौटे थे। कांवड़ चढ़ाने के लिए 15 वर्षीय राखी पुत्री बबलू 16 वर्षीय नंदिनी पुत्री राम प्रकाश 15 वर्षीय संध्या पुत्री मुकेश 16 वर्षीय सोनाली पुत्री प्रवेश और अंजलि पुत्री सर्वेश सांती स्थित भगवान शिव के मंदिर गई थी। कांवड़ चढ़ाने के पश्चात सभी लोग ऑटो से अपने घर लौट रहे थे। तभी थाना रामगढ़ क्षेत्र के चनौरा के समीप...