मेरठ, जुलाई 2 -- दिल्ली-दून हाईवे स्थित सिवाया गांव के मंदिर पर आराम करने रुके एक कांवड़ियां ने कांवड़ खंडित होने की बात कहते हुए हंगामा कर दिया। कांवड़ियां ने हाइवे पर पहुंचकर हंगामा कर दिया और जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस मौके पर पहुंची और कांवड़िये को जल देते हुए आगे रवाना किया। अलवर के गांव गुरूजाबांस निवासी गौरव सैनी 51 लीटर गंगाजल की कलश कांवड़ लेकर हरिद्वार से अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। सुबह वह आराम करने सिवाया गांव स्थित मंदिर पर रुक गए। बताया गया है कि इसी दौरान शिवभक्त ने कांवड़ खंडित करने की बात कहते हुए हंगामा कर दिया। मंदिर परिसर में मौजूद ग्रामीणों ने उसे समझाने का प्रयास किया। कांवड़िये ने हाईवे पर हंगामा करते हुए जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस मौके पर पहुंची और शिवभक्त को गंगाजल दिया और गंतव्य की ओर रवाना किया। पुलिस...