मेरठ, जून 21 -- कमिश्नर डा.ह्रषिकेश भाष्कर यशोद ने कहा है कि कांवड़ को लेकर सभी विभाग साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। कांवड़ मार्ग में सफाई के मामले में किसी प्रकार की लापरवाही ठीक नहीं है। आयुक्त सभागार में शुक्रवार को कमिश्नर की अध्यक्षता में आगामी कावंड़ यात्रा-2025 की तैयारियो के संबंध में बैठक हुई। बैठक में कमिश्नर ने सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, परिवहन, एनएचएआई, स्वास्थ्य, जल निगम, मंडी आदि विभागों को कांवड़ यात्रा के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई। कांवड मार्गों पर सभी प्रमुख स्थानों पर साफ-सफाई की बारम्बारता हो। कांवड़ मार्गों के किनारे झाड़ियों की सफाई, शौचालयों की सफाई, हैंड पम्प की मरम्मत सही करने के निर्देश दिये। उन्होने संबंधित अधिकारियों को एंटी लार्वा का छिड़काव, फॉगिंग की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। ...