हरिद्वार, जून 27 -- आगामी कांवड़ मेले को लेकर इस बार प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सीसीआर सभागार में शुक्रवार को इंटर स्टेट बैठक में सात राज्यों के अधिकारियों ने भाग लिया और मेले की सुरक्षा को लेकर अहम फैसले लिए। बैठक के दौरान आपसी समन्वय बनाकर मेले को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर चर्चा की गई। उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद वर्धन और डीजीपी दीपम सेठ की अध्यक्षता में हुई बैठक में मेरठ के एडीजे भानु भास्कर भी मौजूद रहे। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल व चंडीगढ़ के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े। इस दौरान कांवड़ मेले के दौरान ट्रैफिक मैनेजमेंट और क्राउड कंट्रोल को लेकर खास रणनीति बनाई गई। कांवड़ मेले में तेज आवाज में बजने वाले डीजे, भारी वाहन और भाला, त्रिशूल, बेसबॉल और बैट जैसे हथियारनुमा सामानों पर पूर्ण रोक लगाने पर निर्ण...