मेरठ, जून 30 -- कांवड़ यात्रा को लेकर डीएम डा.वीके सिंह के स्तर पर लगातार दो दिन तक सड़कों के गड्ढों को लेकर हुई बैठक का असर हुआ है। गढ़ रोड के गड्ढों को भरने का काम शुरू हो गया है। कई माह से गढ़ रोड के गड्ढों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था। तेजगढ़ी से काली नदी और काली नदी से तेजगढ़ी तक सड़क के दोनों तरफ बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। कांवड़ को लेकर चल रही बैठकों में सड़कों के गड्ढों का मुद्दा डीएम स्तर पर उठा। नगर निगम और पीडब्लूडी अधिकारियों ने बताया तेजगढ़ी से काली नदी और उससे आगे की सड़क एनएचएआई की है। गड्ढामुक्त करने की जिम्मेदारी एनएचएआई की है। डीएम ने एनएचएआई अफसरों को चेतावनी दी। अब गढ़ रोड के गड्ढों को भरने का काम प्रारंभ हो गया है। रात में वाहनों का आवागमन कम हुआ तो गड्ढों को भरने का काम किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...