मेरठ, जुलाई 17 -- मेरठ/मोदीपुरम। प्रदेश के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि कांवड़ को लेकर पूरे प्रदेश में विशेष व्यवस्था की गई है। साफ-सफाई से लेकर सारी व्यवस्था प्राथमिकता पर की गई है। हादसों से बचाने के लिए बिजली के पोल पॉलीथिन से ढके गए हैं। बुधवार को मंत्री एके शर्मा का बिजनौर जाने के दौरान मेरठ में काशी टोल प्लाजा और मोदीपुरम बाईपास में स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने मेयर हरिकांत अहलूवालिया और निगम अधिकारियों के साथ कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। मेयर ने नगर निगम की तैयारियों की जानकारी दी। इसके बाद नगर विकास मंत्री खुश नजर आए। नगर विकास मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अफसर रात दिन सड़कों पर हैं। कांवड़ यात्रा को लेकर पश्चिमी यूपी समेत प्रदेश भर में खास इंतजाम किये गये हैं। श्रावण माह बहुत ही पवित्र माह है। नग...