मेरठ, जून 27 -- सांसद अरुण गोविल ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर सभी दुकानों पर दुकानदारों का नामपट्ट प्रदर्शित कराने को कहा है। उन्होंने कहा है कि आपात स्थिति में पहचान के लिए यह आवश्यक है। सांसद ने डीएम मेरठ को पत्र लिखकर कांवड़ यात्रा के संचालन एवं कानूनी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए कहा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और पवित्र पर्व सावन माह की पावन कांवड़ यात्रा शीघ्र ही आरंभ होने वाली है, जिसमें लाखों श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए दूर-दूर से आते हैं। सांसद अरुण गोविल ने पत्र में कहा कि कांवड़ यात्रा को सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के मार्गों और सभी शिवालयों के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया जाए, जिस...